किसानों की चिन्ता हुई दूर सहकारी खरीद केन्द्र पहंुचे उनके निकट

किसानों की चिन्ता हुई दूर सहकारी खरीद केन्द्र पहंुचे उनके निकट

 बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया है कि, लाॅक डाउन की विषम परिस्थियों के मद्देनजर किसानों की चिन्ता दूर करते हुये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने किसानों के हित में अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए  न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन की खरीद क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के अतिरिक्त ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से भी किये जाने हेतु श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 11 नये खरीद केन्द्रों की स्वीकृति प्रदान कर क्षेत्र के किसानों को अत्यधिक राहत प्रदान की है। भाटी ने बताया कि इस समय किसानों की फसल विक्रय हेतु तैयार होने के बावजूद लाॅक डाउन की वजह से आवागमन पर पाबन्दी के कारण किसान वर्ग में चिन्ता उत्पन्न हो रही थी, इस विषय में उन्होंने मुख्यमंत्री को किसानों की चिन्ता से अवगत करवाया तथा श्रीकोलायत विधानसभा के विस्तृत भू-भाग के आधार पर अधिकाधिक खरीद केन्द्रांे की स्वीकृति आग्रह किया था। जिस पर मुख्यमंत्री ने 11 नये खरीद केन्द्र स्वीकृत कर श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के किसानों को विशेष सुविधा प्रदान की है। मंत्री  ने बताया श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में क्रय-विक्रय सहकारी समिति के रूप में बज्जू, गौडू, राववाला, झझू, पूगल रोड़ मण्डी स्वीकृत है तथा अब ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से पलाना, खींदासर, कोलायत, गोकुल, चारणवाला, चार की आबादी, बीकमपुर, मिठड़िया, रणजीतपुरा, फूलासर तथा बज्जू में 11 नये खरीद केन्द्रों को स्वीकृत किये जाने से किसानों को अत्यधिक सुविधा प्राप्त हुई है, जिससे किसान अपने खेत के निकट ही इन सहकारी समितियों के माध्यम से अपनी उपज विक्रय कर पायेगें। उन्होंने बताया कि ये समितियां शीघ्र ही क्रियाशील हो जायेगी तथा 01 मई से इन पर खरीद प्रारम्भ हो जायेगी। इसके लिये मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का क्षेत्रवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |