
बीकानेर से चलेगी दुनिया का सबसे सस्ता एसी कोच ट्रेन






दुनिया का सबसे सस्ता एसी कोच है-एसी 3 इकोनॉमी
भारतीय रेलवे ने इस साल की शुरुआत में पहला इकोनॉमी एसी 3 टायर कोच लॉन्च किया था। इसको जनता के लिए समर्पित करते हुए कहा गया था कि यह दुनिया में “अपनी श्रेणी का सबसे सस्ती” वातानुकूलित कोच होगा। ये कोच कपूरथला की रेलवे कोच फैक्ट्री, रायबरेली के मॉडर्न कोच फैक्ट्री और चेन्नई के इंटिगरल कोच फैक्ट्री में बनाए जा रहे हैं। इस साल 800 से अधिक कोच पटरी पर आ सकते हैं, जिन्हें अलग-अलग ट्रेनों में लगाया जाएगा।
किस आधार पर तय होगा किराया
नए इकोनॉमी एसी 3 टियर कोच में 300 किलोमीटर तक का मूल किराया 440 रुपये होगा और दूरी बढ़ने पर यह बढ़ता जाएगा। 4951-5000 किलोमीटर की अधिकतम दूरी के स्लैब का बेस फेयर 3065 रुपये होगा। इसके साथ आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क और जीएसटी का चार्ज अलग से किराए में जोड़ा जाएगा।
दूरी के अनुसार मूल किराया
दूरी मूल किराया
00 से 300 किमी तक 400 रुपये
491 से 500 किमी तक 651 रुपये
741 से 750 किमी तक 908 रुपये
991 से 1000 किमी तक 1102 रुपये
1476 से 1500 किमी तक 1431 रुपये
1976 से 2000 किमी तक 1757 रुपये
2476 से 2500 किमी तक 1978 रुपये
2951 से 3000 किमी तक 2196 रुपये
3451 से 3500 किमी तक 2412 रुपये
3951 से 4000 किमी तक 2631 रुपये
4451 से 4500 किमी तक 2849 रुपये
4951 से 5000 किमी तक 3065 रुपये
एसी 3 इकोनॉमी कोच की विशेषताएं
एसी 3 इकोनॉमी कोच में 83 बर्थ होंगे, जबकि एसी 3 टियर में 72 बर्थ होते थे।
ये कोच 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकते हैं।
हर बर्थ में फ्लाइट की तरह पर्सनल एसी वेंट हैं।
इस कोच में पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट भी है।
इस कोच में दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय भी है।
टच-फ्री फिटिंग वाले बायो-टॉयलेट की सुविधा है।
ये बर्थ ज्यादा आरामदायक और फायर प्रूफ भी हैं।
साइड बर्थ के साथ स्नैक टेबल की सुविधा मिलेगी।
लैपटॉप/मोबाइल चार्ज करने के लिए पर्सनल सॉकेट हैं।
मिडिल और अपर बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी ज्यादा सुविधाजनक है।


