Gold Silver

विश्व व्यापी सामायिक फेस्टिवल 3 जनवरी को

पोस्टर का हुआ विमोचन, जैन धर्म के अनेक घटकों का होगा समावेश
खुलासा न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेयुप गंगाशहर द्वारा 3 जनवरी को प्रात: 9 से 10 बजे तक विश्वस्तरीय जैन सामायिक फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा हैं। तेयुप अध्यक्ष पवन छाजेड़ ने बताया कि इस जैन सामायिक फेस्टिवल में स्थानीय जैन धर्म के तमाम पंथों,गच्छों,मतों व सम्प्रदायों के श्रावक-श्राविकाएं अपने धर्म संघ की आराधना पद्धति व विधि अनुसार अपने निवास स्थलों,जैन मंदिर परिसरों, देहरासरों,आराधना भवनों,जैन स्थानकों,सभा भवनों,सामुदायिक भवनों आदि में एक ही दिन,एक ही समय सामायिक आराधना में लीन रहेंगे। समन्वयक ललित राखेचा ने बताया कि जैन धर्म में सामायिक की आराधना को समता की साधना व आत्मकल्याण का हेतु बताया गया हैं। वर्तमान की विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते देश व दुनिया में भय व घबराहट का माहौल है। विषम परिस्थितियों में सामायिक की साधना से संतुलन बनाए रखने का प्रशिक्षण मिलता हैं। फेस्टिवल प्रभारी अशोक महनोत व मांगीलाल बोथरा ने बताया कि इस सामायिक फेस्टीवल के आयोजन के उपलक्ष्य में जैन धर्म के विभिन्न सम्प्रदायों के आचार्यों व विभिन्न साधु साध्वियों का आशीर्वचन मिला है व अनेकों धर्म संघों के अध्यक्षों आदि पदाधिकारियों के शुभकामना सन्देश प्राप्त हुआ हैं।
मंत्री देवेन्द्र डागा ने बताया कि कार्यक्रम के पोस्टर का लोकार्पण जैन समाज के गणमान्यजन द्वारा किया गया और साधु साध्वियों से शुभाशीष प्राप्त हुई। यह फेस्टिवल सम्पूर्ण जैन समाज सामायिक की साधना के साथ नवकार महामन्त्र के जप अनुष्ठान से करेगा।

Join Whatsapp 26