Gold Silver

लूणकरनसर सीएचसी में विश्व ह्दय दिवस मनाया

खुलासा न्यूज संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा लूणकरणसर। विश्व हृदय दिवस का किया गया लूणकरणसर सीएचसी में आयोजन। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर में दिनांक 29 नो 2022 को विश्व हृदय दिवस 2022 का आयोजन कनिष्ठ विशेषज्ञ प्रभारी डॉ विजेंद्र मांजू की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आमजन को हृदय से संबंधित गंभीर रोगों के बारे में आमजन को जागरूक किया गया। विश्व हृदय दिवस के मौके पर डॉक्टर तारीख मोहम्मद तसलीम एमबीबीएस, एमडी डीएम हृदय रोग विशेषज्ञ के द्वारा हृदय संबंधित विकारों लक्षणों बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया। आमजन को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं समय पर उपचार हेतु लक्षणों के बारे में पहचान कराना भी अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर डॉ प्रदीप गोदारा डॉ भागीरथ भांभू ने भी विश्व हृदय दिवस के बारे में एवं हृदय संबंधी विकारों के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मोहम्मद फारुख को हरी बीपीएम गजानंद प्रजापत आशा फैसिलिटेटर एवं एसटीएलएस लतीफ खान परिहार सतवीर सिंह एवं चिकित्सा के अन्य कर्मी उपस्थित थे। जिसमें 350 सौ लोगों को लव अमित किया गया।

Join Whatsapp 26