कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बड़ा बयान, यह बना रहेगा आने वाली कई पीढिय़ों तक - Khulasa Online कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बड़ा बयान, यह बना रहेगा आने वाली कई पीढिय़ों तक - Khulasa Online

कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन का बड़ा बयान, यह बना रहेगा आने वाली कई पीढिय़ों तक

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जो पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है। के इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी का दावा है, इंसानों और जानवरों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करना संभव नहीं है। हेल्थ कमेटी का कहना है कोरोना के गंभीर प्रभाव को कम किया जा सकता है, लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। ये एक ग्लोबल इमरजेंसी के रूप में हमेशा रहेगा। की इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी का यह भी कहना है कोरोना की वजह से सबसे अधि हेल्थ सिस्टम प्रभावित हुआ है।
असली आंकड़े बहुत अधिक हो सकते हैं ! के डायरेक्टर टेड्रोस ने कहा बीते कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस के कारण 1.70 लाख लोगों की मौत हो गई। ये ऐसे मामले हैं, जिन्हें कभी रिपोर्ट नहीं किया गया। असली आंकड़े इससे बहुत अधिक हो सकते हैं। टेड्रोस ने यह भी कहा है, कोरोना वायरस को कम समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। ये वायरस लगातार आश्चर्यचकित कर रहा है। इसे रोकने के लिए और अधिक कोशिश करनी होगी। यह वायरस यह आने वाली कई पीढिय़ों तक बना रहेगा। इसके लिए लोगों को अपना इम्यून सिस्टम बेहतर करना होगा। इसके लिए सही वैक्सीन का इस्तेमाल और ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करना होगा।
सफेद पूंछ वाले हिरण में सार्स-सीओवी-2
यहाँ चिंता की बात यह भी कि अमरीका में एक स्टडी के दौरान साइंटिस्ट की टीम ने कोरोना के खतरनाक लक्षण वाले वेरिएंट के बार में जानकारी इक_ा की है। वायरस का यह वेरिएंट किसी इंसान नहीं बल्कि जानवर में मिला है। सफेद पूंछ वाले हिरण में वैज्ञानिकों ने सार्स-सीओवी-2 वेरिएंट पाया है। यह अध्ययन शोध पत्रिका च्प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेजज् में प्रकाशित हुआ है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26