वर्ल्ड कप / भारत ने मैच जीता, शमी की हैट्रिक के साथ खत्म हुआ बेहद करीबी मैच - Khulasa Online वर्ल्ड कप / भारत ने मैच जीता, शमी की हैट्रिक के साथ खत्म हुआ बेहद करीबी मैच - Khulasa Online

वर्ल्ड कप / भारत ने मैच जीता, शमी की हैट्रिक के साथ खत्म हुआ बेहद करीबी मैच

साउथैम्पटन. वर्ल्ड कप के 28वें मैच में शनिवार को भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया। भारत ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 225 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन वह 49.5 ओवर में 213 रन ही बना सका। आखिरी ओवर में जीत के लिए अफगानिस्तान को 16 रन की जरूरत थी, लेकिन वह 4 रन ही बना सका। मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली। उन्होंने आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुतीब उर रहमान को लगातार तीन गेंद पर आउट किया।

शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बने। टूर्नामेंट के इतिहास में 10वीं बार किसी गेंदबाज ने ऐसा किया। पिछली बार 2015 में इग्लैंड के स्टीफेन फिन और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी ने हैट्रिक ली थी।

भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपना न्यूनतम स्कोर बनाया

इससे पहले टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में भारत का यह न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 230 रन बनाए थे। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 336 रन बनाए थे।

कोहली और जाधव का अर्धशतक

भारत के लिए इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 67 और केदार जाधव ने 52 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी 52 गेंद पर सिर्फ 28 रन ही बना सके। अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नइब और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए। कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। वे 67 रन बनाकर आउट हुए। भारत के पांच विकेट स्पिनर ने लिए। इससे पहले इस वर्ल्ड कप में किसी स्पिनर ने भारत के किसी भी बल्लेबाज को आउट नहीं किया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26