Gold Silver

बीकानेर: प्लॉट में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर: प्लॉट में काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट, मामला दर्ज
बीकानेर। प्लॉट पर कब्जा करने की नीयत से निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला देशनोक थाने में दर्ज कराया गया है। यह मामला मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी महिला ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया ने रिपोर्ट में बताया कि बीकानेर-जोधपुर हाईवे पर उसका एक प्लॉट खरीदा हुआ है, जिसका पट्टा उसके पति के नाम है। प्लॉट का कब्जा उसके पास है। प्लॉट पर निर्माण कार्य के लिए नगर पालिका की ओर से स्वीकृति मिलने पर 15 दिसंबर से निर्माण कार्य शुरू किया। इस दौरान देशनोक निवासी शुभदान चारण आया और मजदूरों के साथ गाली-गलौज की एवं कार्य में व्यवधान डाला। काम कर रहे मजदूरों के साथ-धक्का मुक्की करते हुए कहा कि यहां से चले जाओ, प्लॉट मेरा है। आरोपी ने गैंची से मजदूरों पर हमला कर दिया। मजदूरों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। परिवादिया का आरोप है कि आरोपी उसके प्लॉट पर कब्जा करना चाहता है।

Join Whatsapp 26