शहर के इस इलाके में बिजली कनेक्शन काटने गये श्रमिकों से मारपीट, महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई

शहर के इस इलाके में बिजली कनेक्शन काटने गये श्रमिकों से मारपीट, महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई

शहर के इस इलाके में बिजली कनेक्शन काटने गये श्रमिकों से मारपीट, महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई
बीकानेर। बीकानेर के बांद्रा बास क्षेत्र में एक घर में बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली कंपनी के संविदा कर्मियों के साथ मारपीट की गई। उधर, दूसरे पक्ष ने इन कर्मचारियों द्वारा दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल, दोनों पक्ष कोटगेट थाने में पहुंचे हुए हैं।बिजली कंपनी बीकेईएसएल के बकाया बिल पर बिजली काटने का ठेका दिया गया है। इसी ठेकेदार से जुड़े कर्मचारी बि_ल जोशी पुत्र बृजरतन निवासी जोशीवाडा, दिनेश पुत्र मनफूल राम निवासी पांच नंबर रोड गंगा शहर, शोएब पुत्र मो. शरीफ निवासी बांद्रा बास कनेक्शन काटने के लिए गए थे। इस दौरान पक्षों में विवाद हो गया। इन तीनों ने कोटगेट थाने में शिकायत दी है कि उनके साथ मारपीट की गई। ये लोग संतोष मारु के घर बिजली का कनेक्शन काटने गए थे। आरोप है कि किशन मारू, मुकेश मारू, संतोष ने मारपीट की। वहीं संतोष मारु का आरोप है कि ठेकेदार के कर्मचारियों ने उनके साथ मारपीट की। संतोष मारु ने भी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
बकाया वसूली पर जोर
बीकेईएसएल कंपनी इन दिनों हर गली-मोहल्ले में बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट रही है। कंपनी ने इस काम के लिए प्राइवेट फर्म को काम दिया है। इस फर्म के कर्मचारी बकाया की लिस्ट लेकर पहुंचते हैं। वहां कनेक्शन काटकर निकल जाते हैं। कई बार बकाया जमा कराने के लिए समय भी देते हैं। इससे पहले कसाईयों की बारी क्षेत्र में भी कनेक्शन काटने के नाम पर झगड़ा हुआ था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |