Gold Silver

जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं को नहीं मिलता तवज्जा: पारीक

बीकानेर। कांग्रेस पार्टी ने अभी हाल ही में कई नियुक्तियां दी कई खाली पदों को भरा गया है क्योकि अब प्रदेश में चुनाव होने है इसलिए प्रत्येक विभाग में जनप्रतिनिधि की नियुक्ति कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नित्यानंद पारीक ने राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखविन्द्र सिंह रंधावा से मिलकर उनको जमीनी हकीकत से रुबरु करवाया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन व सत्ता में भगाीदारी दी जाने की मांग की और कहा और कहा कि विगत कई वर्षों जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं को संगठन व सत्ता में तवज्जा नहीं मिलना एक चिंता का विषय है। हम जब सरकारी रिपीट करने की बात कर रहे है तो हमें जमीन से जुडे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना होगा। यह कार्यकर्ता आज भी पीछे से सरकार का काम करके संघर्ष कर रहे है। कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि अभी इन कार्यकर्ताओं को आगे लाकर कांग्रेस को मजबूत करने का मौका है। अगर समय पर कार्यकर्ताओं को स्थान नहीं मिलेगा तो आखिर में कार्यकर्ताओं द्वारा ही सरकार बनती है। इस पर सुखविन्द्र सिंह रंधाव पारीक से कहा कि पिछे पंक्ति में बैठे कार्यकर्ताओं को आगे लेकर आयेगें और इनको जमीनी स्तर पर फोर्स को तैयार किया जायेगा।

Join Whatsapp 26