बीकानेर में भी सड़कों पर निकले श्रमिक,देखे विडियो

बीकानेर में भी सड़कों पर निकले श्रमिक,देखे विडियो

बीकानेर। कोरोना संक्रमण के लिये बचाव के लिये जतन के बावजूद यहां दूसरे राज्यों के श्रमिक सरकार की एडवाईजरी को मानने को तैयार नहीं है। जिसके चलते रविवार सुबह रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र के अनेक श्रमिक अपने निवास से पैदल रवाना होकर बस स्टेण्ड तक पहुंच गये। मजे की बात तो यह है कि 50 के करीब झुंड में रवाना हुए श्रमिकों को रास्ते में किसी ने पूछताछ करना मुनासिब समझा। जब ये जिला कलक्ट्रेट परिसर के इर्द गिर्द आएं तो पुलिसकर्मियों ने इनको रोककर बाहर निकलने का कारण पूछा। तब इन श्रमिकों का जबाब था कि उनके कारखाना मालिक उन्हें खाने के लिये कुछ नहीं दे रहे है। इसकी वजह से हम अपने गांवों की ओर प्रस्थान कर रहे है।जब मौके पर मौजूद खुलासा संवाददाता ने उनके मालिक से बातचीत की तो सामने आया कि उनके लिये पर्याप्त राशन की व्यवस्था की गई है और रहने के लिये भी जगह समूचित प्रबंधन किये हुए है। किन्तु शनिवार रात से ही ये लोग अपने गांव जाने को परेशान कर रहे है। मनाही के बाद भी रविवार को बिना बताएं निकल पड़े।

https://youtu.be/bvHSFYFlLck

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |