Gold Silver

फसल काट रही कंबाइन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

फसल काट रही कंबाइन की चपेट में आने से श्रमिक की मौत

खुलासा न्यूज़।  टाउन थाना क्षेत्र के चक 6-एसएनएम रोही में एक खेत में गेहूं कटाई के दौरान कंबाइन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में लापरवाही से कंबाइन ऊपर चढ़ा दुर्घटना कारित करने के आरोप में कंबाइन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आशादेवी पत्नी वीरोसदा कुशवाहा निवासी दरभंगा हाल ढाणी चक 6-एसएनएम ने पुलिस को बताया कि उसका पति खेत में गेहूं कटाई के समय कार्य कर रहा था। कंबाइन के चालक ने लापरवाही से कंबाईन चला दी, जिससे टायर के नीचे आने से उसके पति की मौत हो गई। मामले की जांच एसआई रचना बिश्नोई को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26