Gold Silver

बीकानेर बस स्टैंड की तस्वीर बदलने काे लेकर बनाया प्लान फाइलाें में अटका

बीकानेर। राेडवेज बस स्टैंड की तस्वीर बदलने काे लेकर बनाया गया प्लान फाइलाें में अटक गया है। राज्य सरकार की ओर से बजट नहीं मिलने के चलते ठेकेदार काम शुरू नहीं कर पा रहा है। इससे बीकानेर समेत प्रदेश के 22 डिपाे प्रभावित हाे रहे हैं। प्रदेश के 22 डिपो में साैंदर्यकरण समेत यात्रियाें सुविधाओं के विस्तार काे लेकर हैड ऑफिस की टीम ने लास्ट ईयर दिसंबर में सर्वे किया था। फिर स्टैंड पर हाेने वाले काम की सूची तैयार कर एस्टीमेंट तैयार किया गया, जिसे पास करने के लिए हैड ऑफिस में अधिकारियाें के पास भिजवा दिया गया।

सरकार की तरफ से बजट जारी नहीं करने से हैड ऑफिस ठेकेदाराें के मार्फत काम शुरू नहीं करवा पा रहा है। सवाल यह है कि अब साैंदर्यकरण व सुविधाओं से जुड़े कार्य कब तक कंपलीट हाेंगे। इस बारे में अधिकारियाें के पास काेई जानकारी नहीं है। उधर बीकानेर डिपाे के मुख्य प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में साैंदर्यकरण व यात्रियाें सुविधाओं से जुड़े काम बजट जारी नहीं हाेने से अटका हुआ है। बजट मिलते ही संबंधित ठेकेदार काम शुरू करेगा। जाेन के बीकानेर व श्रीगंगानगर डिपाे में साैंदर्यकरण से जुड़े काम हाेने है।

यहां हाेने हैं ये सब काम
राेडवेज बस स्टैंड पर क्षतिग्रस्त राेड व बसाें के प्लेटफार्म काे दुरुस्त किया जाना है। प्लेटफार्म पर लगे बसाें के रूट संबंधी हाेडिंग्स पुन: पेंट करवाए जाएंगे। राेशनी की पूरी व्यवस्था हाेगी। इतना नहीं बस स्टैंड के अंदर व बाहर निकलने वाले क्षतिग्रस्त गेटाें काे दुरुस्त करने के साथ दीवार के बराबर ग्रीनरी के लिए पाैधें लगाने है। बिल्डिंग की टूट-फूट भी ठीक की जाएगी। पार्किंग स्टैंड के शैड काे ठीक करवाया जाएगा।

 

Join Whatsapp 26