बीकानेर: छह महीने में होना था काम, नौ महीने बाद भी अधूरा

बीकानेर: छह महीने में होना था काम, नौ महीने बाद भी अधूरा

बीकानेर। नगर निगम क्षेत्र का पहला गैस आधारित शवदाह गृह कछुआ चाल से बन रहा है। इस शवदाह गृह का निर्माण जनवरी में पूरा होना था, लेकिन अब तक अधूरा है। नगर निगम यहां 87.37 लाख की लागत से गैस आधारित शवदाह गृह बनवा रहा है। बताया जा रहा है कि लगभग तीन महीने और इस शवदाह गृह का निर्माण कार्य पूरे होने में लग सकते हैं। आरसीपी कल्याण भूमि परिसर में बन रहे गैस आधारित शवदाह गृह का कार्य कार्यादेश अनुसार 25 जुलाई 2022 से 24 जनवरी 2023 के बीच पूरा हो जाना था। आरसीपी कल्याण भूमि प्रन्यास के उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी के अनुसार परिसर में धीमी गति से शवदाह गृह का कार्य चल रहा है। पिछले महीनों में कार्य कई बार शुरू व बंद हुआ। फिलहाल कार्य चल रहा है और जिस प्रकार हो रहा है, उससे दो से तीन महीने कार्य पूरा होने में और लग सकते हैं। गैस आधारित शवदाह गृह के निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त हुए एक जेईएन का महीनों पूर्व स्थानांतरण हो चुका है। दूसरे जेईएन का भी स्थानांतरण हो चुका है। निगम प्रशासन इस प्रोजेक्ट के कार्य की पूर्णता को लेकर उदासीनता बरत रहा है। मौके पर अधिकारी पहुंच ही नहीं रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |