Gold Silver

डरा धमका कर काम रूकवाया, माईंस का रास्ता बंद कर गाली गलौज की, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज बीकानेर। काम रूकवाकर रास्ता बंद करने और गालियां निकालने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गजनेर पुलिस थाने में व्यास कॉलोनी निवासी डॉ. गिरीध सराधना ने छेलुसिंह, महेन्द्र सिंह, दलीप सिंह, सांगू सिंह निवासी गोलरी व 15-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना विजयदेवी माईंस मोटावत रोही की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर माईंस पर आए और अभद्रता करने लगे। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने डरा धमकाकर काम को रूकवाया दिया और माईंस का रास्ता बंद कर दिया। जिसके बाद जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26