जिला परिवहन कार्यालय में सभी वाहनों का काम ठप्प! अधिकारी मौन।

जिला परिवहन कार्यालय में सभी वाहनों का काम ठप्प! अधिकारी मौन।

बीकानेर। जिला परिवहन कार्यालय बीकानेर में जब से परिवहन कार्मिको एवं सूचना सहायकों के तबादले हुए हैं,तब से दुपहिया,तिपहिया एवं चौपहिया वाहनों का काम ठप्प हैं। इधर तबादला होकर आए कार्मिकों को अभी तक सम्बंधित शाखाओं का काम तक आवंटित नहीं किया गया हैं। जिससे विभाग की सभी शाखाओ की खिड़कियां तक नहीं खुलती। भारी एवं हल्के वाहनों,टैक्सी परमिट वाहनों के लिए कर गणना,रजिस्ट्रेशन, स्वामित्व-हस्तांतरण,लोन निरस्त के काम बाधित हो रहे हैं।वाहन-स्वामियों को वाहन संबंधी काम के लिए चक्कर पे चक्कर काटने पड़ रहे हैं। यही हाल दुपहिया वाहनों की शाखा का हैं। वाहनों की आरसी वितरण का काम भी कार्मिकों की अनुपस्थिति के अभाव में रुका हुआ हैं। मुख्यालय द्वारा डाक से आरसी एवं ड्राईविंग लाइसेंस भेजने की व्यवस्था भी अब दम तोड़ रही हैं। लोगो की दस-दस,पंद्रह-पंद्रह दिन से लाइसेंस एवं आरसी घर पर नही पहुंच रही हैं। एक तरफ तो परिवहन उडऩदस्ते एवं यातायात पुलिसकर्मी कागजातों के अभाव में वाहन चालकों से दुगुना-तिगुना जुर्माना वसूल रहे हैं तो दूसरी तरफ जिला परिवहन कार्यालय के उच्च अधिकारी नए कार्मिको को काम ही आवंटित नही कर रहे जिससे वाहन स्वामियों को शारिरिक, मानसिक और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। इस संदर्भ में यातायात अधिवक्ता संघ के एडवोकेट हनुमान शर्मा,राजेश मोटसरा,धीरज सिडाना,बनवारी लाल सीगड़,गौरीशंकर सांखला, पूनमचंद पुनिया आदि ने परिवहन प्रमुख शासन सचिव को ई मेल भेजकर एवं अतिरिक्त प्रादेशिक अधिकारी को अवगत कराया कि जिला परिवहन परिवहन कार्यालय में तबादला होकर आए नए कार्मिको को काम आवंटित नही करने के कारण वाहन साफ्टवेयर के ऑन लाइन सम्बन्धी सभी काम अटके हुए हैं। वाहन चालक कागजातों के अभाव में अपने वाहन घरों पर खड़े करने को मजबूर हैं औऱ रोजी-रोटी का संकट उन पर आन पड़ा हैं। अत: जल्द से जल्द नए कार्मिको को काम आवंटित किए जावे अथवा वैकल्पिक व्यवस्था की जावे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |