समय पर नहीं हुआ काम,ठेका निरस्त करने की मांग,देखें वीडियो

समय पर नहीं हुआ काम,ठेका निरस्त करने की मांग,देखें वीडियो

खुलसा न्यूज,बीकानेर। समय सीमा में ठीक ढग़ से काम नहीं होने के चलते स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और मांग की गयी है कि ठेका निरस्त कर दुबारा करवाया जावे। मामला भाटों का बास बीकानेर में ामुदायिक भवन से जुड़ा है। जहां पर सांसद कोटे से अगस्त 2019 सामुदाियक भवन को लेकर काम की घोषणा की गयी थी जिसका कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग को पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसका ठेका सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बालाजी कोन्ट्रेक्टर को दिया गया पर इस संस्था ने सर्वप्रथम तो दो माह तक कार्य ही चालू नहीं किया । उसके बाद जब कार्य चालू किया तो चारों तरफ से गड्डे खोदकर छोड दिए, जिसमें कई पशु गिरकर मर गए व कई लोगों के गिरने से हाथ पैर टूट गए । कई बार आग्रह करने पर भी ठेकेदार ने कार्य चालू नहीं किया । इस संबन्धित अधिकारियों को जब लिखित रूप से अवगत करवाया गया उसके बाद प्रदर्शन करने पर बडी मुश्किल से कार्य चालू किया जो कि बेमुश्किल 15 दिन भी नहीं चला और कार्य ठेकेदार ने बंद कर दिया। जो कि पिछले 1 माह से बंद पड़ा है ।
आज की स्थिति में कार्य को चालू हुए चार माह से भी अधिक समय हो गया है जिसमें कि बेमुश्किल 15 दिन भी कार्य नहीं चला है और इस कार्य का अभी तक फॉउडेशन लेवल भी पूरा नहीं हुआ है। इस कार्य को पूरा करने की अवधि 28/08/2023 से 03/12/2023 भी जो कि समाप्त हो चुकी है।
मौहल्लेवासियों ने मांग की है कि ठेका निरस्त कर अन्य किसी संस्था को ठेका दिया जावे और जल्द से जल्द काम को पूरा करवाया जावे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |