
बीकानेर: नगरीय कर बकाया के चलते नगर निगम ने इस वूलन मिल को किया सीज






बीकानेर: नगरीय कर बकाया के चलते नगर निगम ने इस वूलन मिल को किया सीज
बीकानेर। बुधवार सुबह नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगरीय कर बकाया के चलते सोनगिरी कुआं क्षेत्र में स्थित वूलन मिल को सीज किया। इस दौरान नगर निगम के एक्सईएन चिराग गोयल सहित होमगार्ड जाब्ता भी मौजूद रहा। गोयल ने बताया कि सोनगिरी कुआ क्षेत्र में स्थित पन्नालाल मोतीलाल वूलन मील को लगातार नगरीय कर बकाया को लेकर नोटिस दिए गए, लेकिन नोटिस का जवाब नहीं देने पर बुधवार को निगम ने कार्रवाई करते हुए सोनगिरी को क्षेत्र स्थित वुलन मिल के गोदान को सीज कर दिया गया।


