लूणकरणसर/ स्कूल परिसर में वंडर सीमेंट का कार्यक्रम आयोजित

लूणकरणसर/ स्कूल परिसर में वंडर सीमेंट का कार्यक्रम आयोजित

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लुणकनसर कस्बे के एसएसआर स्कूल परिसर में वंडर सीमेंट का कार्यक्रम हुआ। इंडिविजुअल हाउस बिल्डर कार्यक्रम मनाया गया जिसमें वंडर सीमेंट के तत्वधान में आईएचबी मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लुणकनसर तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए हुए थे। मकान मालिकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में कंपनी के शेर से अधिकारी मैनेजर हनुमान सिंह तकनीकी अधिकारी महेंद्र बैरवा बिजनेस पार्टनर विशाल शर्मा एसएसआर मदन गोपाल स्वामी इन्होंने अपनी सहभागिता निभा कर कार्यक्रम को सफल किया। कार्यक्रम का आयोजन डीलर प्रवीण राखेचा द्वारा किया गया। इस प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी नोरत मल अग्रवाल सुंदर अग्रवाल देवीलाल धतरवाल मनोज जाखड़ नेतराम भुवाल नथीराम शिवर नारायण चौधरी दीनदयाल मुद्गल पवन खेतान दिलीप चोपड़ा राकेश तातेड बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। आए हुए मेहमानों को गिफ्ट भी दिया गया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |