महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल: आज मिलेगा नया चैंपियन, भारत-द.अफ्रीका के बीच महामुकाबला

महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल: आज मिलेगा नया चैंपियन, भारत-द.अफ्रीका के बीच महामुकाबला

महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल: आज मिलेगा नया चैंपियन, भारत-द.अफ्रीका के बीच महामुकाबला

खुलासा न्यूज़। आखिरकार 25 साल बाद वह मौका आ गया है, जब विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलेगा। आज टूर्नामेंट का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाएगा। मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा। दोनों टीमों ने अब तक कभी भी वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीता है, इसलिए आज इतिहास लिखा जाएगा।

2000 के बाद पहली बार टूर्नामेंट को नया विजेता मिलेगा। तब न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर नया चैंपियन बना था। यह भी पहली बार है कि 52 साल के इतिहास में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी टीम फाइनल में नहीं खेल रही। अब तक ऑस्ट्रेलिया 7 और इंग्लैंड 4 बार खिताब जीत चुकी हैं।

भारत तीसरी बार फाइनल में उतरेगा, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचा है। दोनों टीमें किसी भी फॉर्मेट में अपना पहला ICC खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। इससे पहले दोनों ही कभी टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाई हैं।

सेमीफाइनल के रोमांच के बाद भिड़ेंगी दोनों टीमें

सेमीफाइनल में भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा। वहीं साउथ अफ्रीका ने 4 बार की विजेता इंग्लैंड को मात दी। लीग स्टेज में दोनों टीमों की भिड़ंत में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया था।

फाइनल में भारत का इतिहास रहा कमजोर

भारत का फाइनल रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।

  • 2005: भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से हार गया।

  • 2017: इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हराकर ट्रॉफी जीतने से रोका।

हेड-टु-हेड: भारत का पलड़ा भारी

वनडे में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 34 मुकाबले हुए हैं।

  • भारत: 20 जीत

  • साउथ अफ्रीका: 13 जीत

  • 1 मैच बेनतीजा रहा

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को 3-3 बार हराया है। मैच से पहले भारत ने लगातार 5 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका को हराया था, जो टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |