Gold Silver

सेमीफाइनल में महिला हॉकी टीम की शानदार शुरुआत, 1-0 की बढ़त बनाई

नई दिल्ली। टोक्यो ओलिंपिक में आज यानी बुधवार 4 अगस्त को 13वें दिन का खेल खेला जा रहा है। इस दिन भारत की शुरुआत शानदार हुई है। भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने मेंस जेवलिन थ्रो इवेंट में टॉप पर रहते हुए क्वालीफिकेशन राउंड पूरा किया और फाइनल राउंड में जगह बनाई। वहीं, पहलवान रवि दहिया फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके साथ भारत के नाम एक और पदक सुनिश्चित हो गया है। अब वे गोल्ड नहीं तो कम से कम सिल्वर मेडल जरूर लेकर आएंगे। रवि कुमार दहिया की जीत के साथ भारत के खाते में कुल 4 मेडल हो गए हैं। रवि कुमार के अलावा मीरबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग, पीवी सिंधू ने बैडमिंटन और लवलीना बोरगोहेन ने बॉक्सिंग में मेडल दिलाया है।

भारतीय महिला हाकी टीम का अर्जेंटीना से सेमीफाइनल मैच

भारतीय महिला हाकी टीम का अर्जेंटीना से सेमीफाइनल मैच शुरू हो गया है। टीम ने शानदार शुरुआत की है। पहले क्वार्टर के शुरुआत में ही गोल दाग दिया। गुरजीत कौर ने पेनल्टी के जरिए ये गोल किया। भारत अर्जेंटीना से 1-0 से आगे हो गया है। ये गोल खेल के दूसरे मिनट में हुआ। पहला क्वार्टर भारत के नाम रहा। दूसरे में अर्जेंटीना ने पहला गोल किया। फिलहाल स्कोर 1-1 से बराबर है।

Join Whatsapp 26