Gold Silver

खुलासा न्यूज पोर्टल व संभव अस्पताल के तत्वावधान में होगा महिलाओं का सम्मान,आज ही करे आवेदन शुक्रवार अंतिम दिन

बीकानेरर्। खुलासा हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों में आगे रहा है। इसी क्रम में महिला दिवस के अवसर पर बीकानेर जिले में अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान संभव अस्पताल के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इससे पहले करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें अलग अलग आवेदन मांगे। उसमें विजेताएं रही महिलाओं का भी सम्मान समारोह भी रखा जा रहा है। इसी क्रम में एकबार फि र खुलासा न्यूज पोर्टल लेकर आया शहर के अलग अलग क्षेत्रों में अपने कार्य करके शहर का नाम रोशन करने वाली महिलाओं का सम्मान समारोह रखा जा रहा है। जिसमें शिक्षिका, साहित्यकार, खेलजगत, डॉक्टर, व्यवसायी, महिला पुलिस, समाजसेवी व राजनैतिक से जुड़ी महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए जो महिला इन क्षेत्रों से जुडी हो वो अपना नाम व पदनाम लिखकर हमारे मोबाइल नंबर पर 9079927690 भेज दीजिए। सम्मान समारोह के लिए आवेदन शुक्रवार तक इन नंबरों पर भेज दें। इस कार्यक्रम में गिफ्ट पार्टनर के रुप में सुप्रसिद्ध खाओसा (खण्डेलवाल) शहर के नामी सोने-चांदी के आभूषणों के विक्रता टीएन ज्र्वेलर्स भी पार्टनर के रुप में है। अभी तक करीब 40 महिलाओं के आवेदन आ चुके है। अगर आप किसी सामाजिक कार्य या किसी अन्य कार्यों से जुड़ी हो तो आज ही दिये गये नंबरों पर आवेदन करें।

Join Whatsapp 26