शहर में दिनदहाड़े महिलाओं से छीना झपटी, नकाबपोश बदमाश पर्स, बैग और मोबाइल छीनकर भागे, अलग-अलग जगह हुई वारदात

शहर में दिनदहाड़े महिलाओं से छीना झपटी, नकाबपोश बदमाश पर्स, बैग और मोबाइल छीनकर भागे, अलग-अलग जगह हुई वारदात

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर में दिनदहाड़े छीना झपटी करने की घटना लगातार सामने आ रही है। पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग थानों में 3 मामले दर्ज हुए हैं। तीनों ही मामलों में बाइक सवारों ने छीना झपटी की है। एक घटना रानी बाजार क्षेत्र में, दूसरी लालगढ़ में रेलवे हॉस्पिटल के पास और तीसरी घटना जूनागढ़ के आसपास हुई। दो मामलों में महिलाओं के साथ लूटपाट हुई।

मुक्ता प्रसाद नगर थाने में दर्ज मामले में मृदुला मिश्रा ने आरोप लगाया कि लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के पास से टैक्सी में जा रही थी। इस दौरान दो युवकों ने टैक्सी में हाथ डालकर उससे पर्स छीन लिया। पर्स में नगद रुपयों के साथ ही मोबाइल और एटीएम भी था। वहीं सदर थाने में प्रीति पारीक ने एफआईआर दर्ज कराई है कि जूनागढ़ के पास उसके साथ लूटपाट हुई। तीन लड़कों ने उसके साथ छीना झपटी करके बैग ले लिया। इसमें दो के मुंह ढके हुए थे।

सदर थाने में एक अन्य मामला दर्ज हुआ, जिसमें अंकित कुम्हार ने आरोप लगाया कि वह रविवार कोगंगानगर सर्किल पर खड़ा था। तब उसका बैग उठाकर बाइक सवार भाग गए। उसने पीछा भी किया लेकिन हाथ नहीं आए। बैग में कीमती सामान रखा हुआ था। तीनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |