महिला सफाईकर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी:महापौर

महिला सफाईकर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी:महापौर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर निगम बीकानेर द्वारा स्वच्छता के लिए समर्पित वरिष्ठ महिला सफाई कर्मियों का सम्मान समारोह गांधी पार्क में आयोजित किया गया। महापौर श्रीमती सुशीला कँवर राजपुरोहित ने नगर निगम में कार्यरत उम्रदराज 21 महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण का समर्थन करते हुए कहा कि इन सफाईकर्मियों के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता। राजपुरोहित ने कहा कि निगम के सभी सफाई कर्मचारी सम्मान के योग्य हैं, जिस तरह से इस महामारी के दौरान भी नगर निगम के सफाई कर्मियों ने दिन रात पूरी लगन से शहर को स्वच्छ रखा है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। सफाई कर्मचारी नगर निगम का ही नहीं अपितु समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इसके बावजूद भी कभी इस वर्ग को वो सम्मान नहीं मिला जिसके ये हकदार हैं। ऐसे सम्मान समारोह के माध्यम से पूरे शहर की तरफ से सभी सफाई कर्मियों को स्वच्छता में इनके अमूल्य योगदान के लिये आभार प्रकट करता है। इस मौके पर आयुक्त पंकज शर्मा,उप महापौर राजेन्द्र पंवार,पार्षद सुमन छाजेड़,प्रदीप उपाध्याय,अनूप भाटी भी मौजू रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |