
सीसीटीवी में कैद हुई मोबाइल चोरी करती महिलाएं, दुकान संचालक ने थाने में शिकायत की






बीकानेर. गैरसरियों का मोहल्ला, फड़बाजार में एक दुकान पर दो महिलाएं मोबाइल चोरी करती सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई। इस संबंध में दुकान संचालक देवकिशन मोदी ने अज्ञात दो महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। देवकिशन मोदी ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच में दुकान पर दो महिलाएं अपने बच्चों के साथ सिलाई मशीन खरीदने आई थी, एक औरत तो सिलाई मशीन देखने लगी तो दूसरी औरत व बच्चे मोबाइल काउंटर के पास खड़े हो गए। काउंटर के पास खड़ी औरत इधर-उधर देखकर कांच पर पड़े मोबाइल को चूराकर दूसरी औरत को दे दिया और दूसरी औरत ने थोड़ी देर बाद उसको थैले में डाल लिया। इस बीच ये दोनों महिलाएं मशीन का मोलभाव करते हुए दोनों औंरते दुकान से चली गई। इसके थोड़ी देर बाद मोबाइल संभालें तो एक मोबाइल का डिब्बा गायब था। ऐसे में दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो पता चला कि दोनों औंरतों ने बड़ी चालाकी से मोबाइल उठाकर थैले में डाल लिया। देवकिशन मोदी ने इन दोनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए कोटगेट थानाधिकारी को शिकायत पत्र दिया है।


