
महिला जवानों ने ढेर किए दो पाकिस्तानी ड्रोन





बीकानेर। भारत-पाक सरहद पर आए दो ड्रोन को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने गिराने में सफलता हासिल की है। खास बात है कि इस बार अमृतसर बॉर्डर पर ड्रोन को मार गिराने वाली 2 महिला BSF जवान हैं। वहीं, दूसरा ड्रोन तरनतारन के खेमकरण सेक्टर में गिराया गया है। इन दोनों मामलों में जवानों ने तकरीबन 14 किलोग्राम हेरोइन की खेप भी बरामद की है। अमृतसर के रमदास सेक्टर के अंतर्गत आने वाले BOP दरिया मूसा गांव चाहढ़पुर ड्रोन की मूवमेंट रात 11 बजे के करीब हुई। BSF की महिला कांस्टेबल प्रीति और भाग्यश्री इस दौरान गश्त पर थीं। ड्रोन की आवाज सुनते ही वह दोनों अलर्ट हो गईं। दोनों ने तकरीबन 25 राउंड फायर किए। कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई । इलाके में सर्च किया गया तो खेतों में एक हेक्साकॉप्टर चाइना मेड ड्रोन बरामद मिला, जिससे हेरोइन की खेप बंधी थी।


