
वुमन पॉवर सोसाइटी ने वल्र्ड पेपर बैग डे मनाया






बीकानेर। प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना जी के निर्देशानुसार और जिला अध्यक्ष ममता सिंह के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहन कोठी बीकानेर में वल्र्ड पेपर बैग डे के उपलक्ष में वहां के बच्चों को अखबार वह कागज से पेपर बैग बनाना सिखाया गया तथा पॉलिथीन प्लास्टिक से हमें और हमारे वातावरण को क्या हानी है बताया गया प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना जी ने कहा कि पॉलिथीन हमारे पर्यावरण और हमारे स्वास्थ्य दोनों को दूषित करती है इसीलिए इसका पूर्णता निषेध करना आवश्यक है जिसके लिए आज की पीढ़ी को जागरूक करना चाहिए जिसकी शुरुआत हमें छोटे-छोटे बच्चों से करनी चाहिए हमारी संस्था का यही उद्देश्य रहा कि आने वाली पीढ़ी को भी प्लास्टिक पॉलिथीन से होने वाले नुकसान का पता हो और वह इसके विषय में जागरूक हो
साथ ही अरुण जी अग्रवाल के द्वारा स्टेशनरी और खाने की सामग्री वितरित की गई
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, स्टेट डायरेक्टर अरुण अग्रवाल, जिला अध्यक्ष ममता सिंह विजय स्वामी अशोक प्रजापत राजेश गहलोत रजनी राठौर लक्ष्मी तवर व विद्यालय के अध्यापक गण जगदीश चौधरी सर सुनीता भाटी अंजू सुथार जी का इस कार्यक्रम में बहुत सहयोग रहा


