
खुलासा लेकर आया है वूमन पॉवर अवार्ड, आज ही आवेदन करें






बीकानेर। खुलासा न्यूज पोर्टल हमेशा से ही समाजिक सरोकार के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। समय समय पर शहर के उन विभूतियों को सम्मान भी किया जाता है जो अपने अपने क्षेत्र में बीकानेर का नाम रोशन किया है। हर बार की तरह इस बार भी वूमन पॉवर अवार्ड कार्यक्रम आगामी दिनों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए जो महिला शिक्षा, सामाजिक कार्यों, चिकित्सा, खेल, पुलिस, प्रशासनिक क्षेत्र में, संगीत, नृत्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान खुलासा न्यूज पोर्टल करने जा रहा है। जिसके लिए आपको आवेदन करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, क्षेत्र लिखकर इस7410852727 मोबाइल नंबर पर भेज देवे।
यह रहेगी सहयोगी
मुख्य सहयोगी संभव अस्पताल, टी एन ज्वेलर्स के तोलाराम जाखड़ , युवा भाजपा नेता दिलीप पूरी रहेंगे


