Gold Silver

मनचलों को ऐसे पकड़ रही है महिला पुलिस

राजधानी जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स में सफर करने वाली कामकाजी महिलाओं, पढ़ाई करने वाली युवतियों व बच्चियों का पीछा कर फब्तियां कसने वाले मनचलों को सीधा जेल पहुंचाया जा रहा है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से लेकर शहर के रेलवे और बस स्टैंड पर यह महिला पुलिसकर्मी सादे ड्रेस में बदमाशों पर नजर रखी जा रही है। दरअसल हाल ही में मनचलों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन सेफर व्हील्स’ अभियान कामयाब हो रहा है। पिछले करीब 15 दिनों में 150 से ज्यादा मनचलों को पकड़कर सलाखों के पीछे कर दिया गया है। शहर में मनचलों के स्पेशल ट्रेप के लिए काम रही है जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की महिला पुलिसकर्मियों की ब्रिगेड यानी निर्भया स्क्वायड पुलिस टीम।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन सेफर व्हील्स अभियान के तहत जयपुर शहर के परकोटे में दो-दो महिलाओं की पांच टीम और और परकोटे से बाहर जयपुर के प्रमुख मार्गों व बस स्टैंड, ऑटोरिक्शा स्टैंड पर दो-दो महिलाओं की 10 टीमें इस अभियान में साधारण महिलाओं व युवतियों की तरह बसों, ऑटोरिक्शा और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स में सफर करती है। इनके स्टैंड पर खड़ी रहती है।

Join Whatsapp 26