
इस विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को नहीं मिलेगा छूट का लाभ






बीकानेर। रोडवेज की लोकल बसों में महिला यात्री को किराए में 50 फीसदी छूट का लाभ जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में पूर्णत: मिलना मुश्किल है। बसों और स्टाफ के अभाव में लोकल रूट पर बसें नहीं चलाई जा सकेंगी। ऐसे में जो बसें चल रही हैं, वही चलेंगी। यात्रीभार वाले लूणकरनसर रूट पर रोडवेज की महज एक लोकल बस चल रही है, जो बीकानेर से लूणकरनसर, कालू व शेखसर चलती है। इसके अलावा कोई बस नहीं है।
निजी बस चालक वसूलते हैं मनमाना किराया
बीकानेर से लूणकरनसर के लिए शाम सवा चार बजे बाद कोई भी रोडवेज की बस नहीं है। ऐसे में ग्रामीणों को निजी बसों में सफर करना पड़ता है। निजी बस संचालक मनमर्जी से किराया वसूलते हैं। बसों में सवारियां भी क्षमता से अधिक भर कर ले जाते हैं। दैनिक यात्री हेमन्त का कहना है कि वह प्रतिदिन सुबह लूणकरनसर से बीकानेर काम करने आता है। शाम को छह बजे वापस लूणकरनसर के लिए रवाना होता है, लेकिन इस दौरान रोडवेज बस नहीं होती। ऐसे में मजबूरन जीप या निजी बसों में आना पड़ता है। बस चालक 100 रुपए तक किराया वसूलते हैं।
लूणकरनसर के लिए बस चलाने की गुहार की
लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने भी शाम सवा चार बजे बाद लूणकरनसर के लिए कोई रोडवेज बस नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इस संबंध में रोडवेज के एमडी नथमल डिडेल एवं परिवहन मंत्री से मिलकर लूणकरनसर के लिए शाम चार बजे बाद रोडवेज की कोई बस नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लूणकरनसर विधानसभा बड़ा होने के बावजूद बस नहीं चलाई जा रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशान होना पड़ता है।
उन्होंने देर शाम आठ बजे रोडवेज की बस सेवा शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में उक्त अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया है। उन्होंने कहा कि एक अप्रेल से महिला यात्री को किराए में 50 फीसदी छूट दी जानी है, लेकिन बसें ही नहीं चलाई जाएंगी, तो लूणकरनसर क्षेत्र की महिला यात्रियों को लाभ कैसे मिलेगा।
20 बसों के प्रस्ताव भिजवाए
लोकल रूट पर बसें चलाने के लिए 20 बसों के प्रस्ताव मुख्यालय को भिजवाए गए हैं। बसें मिलने पर लोकल रूट पर चलाएंगे। लूणकरनसर सहित दो-तीन अन्य जगहों से भी ग्रामीणों की बस को लेकर बेहद डिमांड है। एक बस का प्रस्ताव भी आया है, लेकिन वह बस हनुमानगढ़ व नापासर जाती है। ऐसे में उसे लूणकरनसर चलाया जाएगा, तो बस की मरम्मत का समय नहीं मिल पाएगा। ऐसे में अतिरिक्त बस मिलने पर ही लोकल रूट पर बस चलाई जा सकेगी।
अंकित शर्मा, मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार रोडवेज


