Gold Silver

महिलाओं के बैग से रुपये चुराने वाली महिला गैंग सक्रिय, एक ओर वारदात को दिया अंजाम, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में पिछले काफी दिनों एक महिलाओं की गैंग घुम रही है जो रैकी कर बाजार में खरीदारी करने जाने वाली महिलाओं के बैग से मिनटों में रुपये पार कर लेती है। अभी कुछ दिन पहले ही एक महिला के बैग से रुपये पार कर लिये थे जिस पर महिला ने अज्ञात महिला के खिलाफ दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस ने दो ज्यादा तव्वाजा नहीं देने से चोर गैंग महिला ने अपना हाव बढ़ते हुए आज विमल साड़ी सेंटर के अंदर एक लाल दुपट्टे वाली महिला घुसी और जाकर एक ग्राहक के पर्स से करीब 40000 रुपये पार कर लिये।

https://youtu.be/J5h4S6H4m6o

यह घटना गुरुनानक मार्केट की है। महिला को जब पता चला कि उसके बैंग से 40000 हजार रुपये पार हो गये तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सीसीटीवी कैमरों को देख रही है।

Join Whatsapp 26