चांद के दीदार के साथ महिलाओं ने खोला करवा चौथ व्रत, पूजा-अर्चना कर पति की लंबी उम्र की कामना की

चांद के दीदार के साथ महिलाओं ने खोला करवा चौथ व्रत, पूजा-अर्चना कर पति की लंबी उम्र की कामना की

खुलासा न्यूज बीकानेर। करवा चौथ त्योहार पर रविवार को महिलाओं ने दिनभर उपवास रखा और शाम को विधिवत पूजा अर्चना की छतों से चांद का दर्शन किया। महिलाओं ने चांद को अर्घ्य दिया और जल चढ़ाया। इसके बाद छलनी के माध्यम से अपने पति का चेहरा देखकर पूजा की। फिर पति ने अपनी पत्नी को पानी पिलाया और इस प्रकार महिलाओं ने अपने करवा चौथ का व्रत पूर्ण किया। इस तरह पति की लंबी उम्र की कामना की। रात्रि 8 बजकर 20 मिनट से भिंड शहर में आसमान पर लालिमा लिए चांद का दीदार हुआ। इस दौरान, महिलाओं ने सोलह श्रृंगार धारण कर पूरी श्रद्धा और प्रेम के साथ व्रत रखा और पूजा संपन्न की।

वहीं, करवा चौथ पर दिनभर बाजारों में चहल-पहल रही, शाम होते ही पुरुष भी अपने घरों की ओर लौट आए। वे भी महिलाओं के व्रत खोलने के लिए चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करते दिखे। पुरुष और बच्चों में चांद के दीदार को लेकर खास उत्सुकता थी और वे बार-बार आसमान की ओर देखकर चांद के निकलने का समय जानने की कोशिश कर रहे थे। परिवार के इस सामूहिक उत्साह ने करवा चौथ के माहौल को और भी खास बना दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |