Gold Silver

मुक्ताप्रसाद में महिलाओं ने युवक को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर का गेट बजाने पर एक महिला ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। मामला मुक्ता प्रसाद नगर का बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में नया शहर पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, मुक्ता प्रसाद नगर में सोमवार को एक युवक ने घर का दरवाजा खटखटाया। इससे घर में बैठी महिलाएं नाराज हो गई। बाहर आकर युवक को दबोच लिया। फिर इस युवक की जमकर पिटाई कर दी। दरवाजा खटखटाने के पीछे उसकी मंशा क्या थी? ये स्पष्ट नहीं हुआ। जिस युवक की पिटाई की गई, उसे एक युवक ने पीछे से पकड़ रखा है। कुछ महिलाएं उसे पीट रही है। ये वीडियो सोमवार को ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों ने भी इस युवक की पिटाई कर दी। युवक के शरीर से खून भी आ रहा है। नयाशहर पुलिस के पास सोमवार शाम तक इस संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं पहुंची। ऐसे में कोई मामला भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया है। न तो युवक ने कोई एफआईआर करवाई है और न ही महिलाओं ने किसी तरह की अभद्रता के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ही इसका पता लगाने में जुटी है।

Join Whatsapp 26