Gold Silver

जमीनी विवाद में महिलाओं के साथ मारपीट

जमीनी विवाद में महिलाओं के साथ मारपीट
लूणकरणसर। लूणकरणसर । महिला के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करने के आरोप में दो जनों पर मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि मलकीसर छोटा निवासी चन्द्रकला स्वामी का अपने पड़ोसी राजूराम जाट व सूरतगर गुंसाई से प्लॉट की गली को लेकर विवाद है। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह घर से बाहर निकली, तब आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए थाप-मुक्कों से मारपीट की।

Join Whatsapp 26