योग दिवस परक्राफ़्टी बेली की महिला दस्तकारों ने घूँघट में किया योग - Khulasa Online योग दिवस परक्राफ़्टी बेली की महिला दस्तकारों ने घूँघट में किया योग - Khulasa Online

योग दिवस परक्राफ़्टी बेली की महिला दस्तकारों ने घूँघट में किया योग

खुलासा न्यूज़ बीकानेर:- योग दिवस के अवसर पर जहाँ देश-विदेश में योग का आयोजन बड़े ज़ोर शोर से किया गया, वहीं बीकानेर की दूर-दराज ढाणियो में भी योग का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्राफ्टी बेली के तत्वाधान में किया गया, जिसमें क्राफ्टी बेलीं की महिला दस्तकारों ने घूँघट में योग किया।
क्राफ़्टी बेली के ओनर मोहसिन ख़ान माँगलिया ने महिला दस्तकारों को योग के महत्व के बारे में बताया कि नित्य योग करने से मानव जीवन में कई प्रकार के लाभकारी बदलाव आते है।
फ़ैशन डिज़ायनर निलोफ़र ख़ान ने बताया की योग करके महिलायें काफ़ी खुश नज़र आई। महिलाओं ने भी योग को निरंतर अपनाने का संकल्प लिया।
विदित रहे क्राफ्टी बेली ने बीकानेर में जयपुर रोड स्थित सुभाष पेट्रोल पम्प के पीछे, तिलक नगर में रिटेल काउंटर की शुरुआत की है, जहां इन महिला दस्तकारों के द्वारा बनाये गये उत्पाद आसानी से उपलब्ध है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26