ग्राहक बनकर आएं महिला व पुरूष ले उड़े माल,देखे फुटेज






बीकानेर। ग्राहक बनकर ज्वैलर्स की दुकान में घुसे तीन पुरुष व दो महिलाओं द्वारा शातिर तरीके से जेवरात पार कर ले जाने का मामला सामने आया है। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है। मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र का है।
https://youtu.be/4Gez8NjqYpA
जहां गुरुवार शाम को व्यास कॉलोनी सेक्टर नंबर-5 स्थित किरण ज्वैलर्स में ग्राहक बनकर तीन पुरुष व दो महिलाएं आई थी। ये सभी लोग इस दुकान में करीबन सात मिनट रूके। जिसमें एक महिला ने अपने शॉल में कानों के टॉप्स का एक डिब्बा छुपाकर ले गई। बता दें कि यह ज्वेलरी की दुकान भाजपा जिला प्रवक्ता मनीष सोनी के ससुर रमेश सोनी की है। इस संबंध में परिवादी की ओर से व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मनीष सोनी ने बताया कि ये चोर बड़े ही शातिर किस्म के है। सीसीटीवी फुटैज से पता चला है कि ये लोग अपनी साथ जैमर भी लाए थे, जिससे सीसीटीवी कैमरा ब्लॉक हो जाता है। सोनी ने बताया कि ये लोग दुकान में सात मिनट रूके थे। इस सात मिनट की रिकॉर्डिंग रूक-रूक कर चल रही है। जब सीसीटीवी फुटैज के एक्सपर्ट को बुलाया तब उसने बताया कि ये चोर अपने साथ जैमर भी लाए थे, ताकि वो कैमरे में कैद न हो सके। लेकिन इस एक्सपर्ट ने कैसे ही कर यह रिकॉर्डिंग निकाल ली। परंतु सात मिनट की रिकार्डिंग पूरी तरह से रूक-रूक कर चल रही है। ऐसे में सात मिनट की रिकॉर्डिंग आधे घंटे की हो गई। इस सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में एक महिला टॉप्स का एक पूरा डिब्बा अपने शॉल में छिपाती हुई नजर आ रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी गोविंद सिंह से मिली जानकारी के अनुसार जिस समय ये लोग दुकान में घुसे उस समय से लेकर वापिस निकलने तक के समय की रिकॉर्डिंग रूक-रूक के चल रही है, ऐसे में अंदेशा है कि ये शातिर चोर अपने साथ जैमर भी लाए थे। उन्होंने बताया कि अगर ऐसा हुआ है तो शायद यह इस प्रकार की पहली वारदात होगी। इससे पहले इस प्रकार की वारदात सामने नहीं आई है।


