आकाशीय बिजली गिरने से महिला का पैर झुलसा,4 बकरियों की हुई मौत, मकान की पट्टियां टूटी, उपकरण जले

आकाशीय बिजली गिरने से महिला का पैर झुलसा,4 बकरियों की हुई मौत, मकान की पट्टियां टूटी, उपकरण जले

आकाशीय बिजली गिरने से महिला का पैर झुलसा,4 बकरियों की हुई मौत, मकान की पट्टियां टूटी, उपकरण जले
चूरू।चूरू जिले की तारानगर तहसील के झाड़सर बड़ा गांव में शनिवार को हल्की बारिश के बीच सुभाष धीनवाल के मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे घर की रसोई में खाना बना रही विवाहिता का पैर झुलस गया। महिला को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके साथ ही मकान में बने छह कमरों के दरवाजे, खिड़कियां और रसोई की पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई। घर में बिजली के उपकरण जल गए। इसके अलावा पड़ोस के चार-पांच घरों के इनवर्टर और अन्य बिजली उपकरण भी जल गए। हादसे में घर में बंधी 4 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही तारानगर के एसडीएम, तहसीलदार, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम सेवक और पटवारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। चूरू के सांसद राहुल कस्वां ने भी पीडि़त परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |