महिला के बाल काटकर दिया तीन तलाक और खत्म हो गया रिश्ता

महिला के बाल काटकर दिया तीन तलाक और खत्म हो गया रिश्ता

जोधपुर: सूर्यनगरी जोधपुर में एक महिला द्वारा ससुरालवालों द्वारा परेशान करने और पति द्वारा तलाक की धमकी देने का एक मामला सामने आया है. पीड़ित मुस्लिम महिला को पति और ससुरालवालों द्वारा लम्बे समय से प्रताड़ित करने के और बाद में अब पीड़िता के सभी बाल काटकर घर से निकालने की बात सामने आई है.

जोधपुर के महिला थाने में मुकदमा दर्ज: 
तलाक की धमकी देकर घर से बाहर निकालने के बाद पीड़िता आज जोधपुर के महिला थाना पूर्व पहुंची जहां अपनी पूरी आप बीती महिला ने थानाधिकारी निशा भटनागर को बताई जिसके बाद थानाधिकारी निशा भटनागर ने पीड़िता की पूरी व्यथा सुनने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है.

 

एक साल पहले हुई थी शादी:
पीड़िता ने ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल पहले उसकी शादी हुई है और उसको मानसिक रोगी बताते हुए पहले उसके बाल काटे गए बाद में तलाक की धमकी देकर घर से निकाल दिया गया. वहीं थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि यह महिला बकरा मंडी की रहने वाली है इसको पति द्वारा मानसिक रोगी बताते हुए बाल काट दिए और घर से बाहर निकाल दिया है और दूसरी शादी की धमकी देने की बात भी सामने आई है. हमने इसमें मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |