
संदिग्ध हालत में महिला की मौत, हत्या का लगाया आरोप






खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू के भालेरी थाना इलाके के मेहरी गांव में महिला की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पीहर पक्ष ने भालेरी थाने में ससुराल पक्ष के पति और सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने और पति के खिलाफ गला दबाकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। घटना की सूचना पीहर पक्ष को रिश्तेदारों से मिली। जिसके बाद सूचना भालेरी पुलिस को दी। सूचना पर भालेरी पुलिस मेहरी गांव पहुंची, जहां उन्होंने मृतका के शव को निजी वाहन से डीबी अस्पताल पहुंचाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
भालेरी पुलिस के अनुसार कालवासिया निवासी आजम ने रिपोर्ट दी कि उसके छोटे भाई की बेटी नजमा उर्फ रजिया (28) की शादी साल 2012 में मेहरी निवासी रज्जाक के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के हिसाब से दहेज दिया गया था, लेकिन शादी के बाद से ही सास रहीशा बानो और पति रज्जाक कम दहेज की बात को लेकर नजमा को प्रताडि़त करते थे। इसको लेकर काफी समझाइश की गई, लेकिन ससुराल पक्ष के पति और सास नहीं माने और नजमा को कम दहेज की बात कहकर प्रताडि़त करते थे। शनिवार सुबह मेहरी से किसी रिश्तेदार ने सूचना दी कि आपकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हुई है। जिसकी सूचना पीहर पक्ष के लोगों ने भालेरी पुलिस को दी। भालेरी पुलिस ने मेहरी में रज्जाक के घर जाकर देखा तो नजमा उर्फ रजिया मृत हालत में थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। रिपोर्ट में बताया कि पति रज्जाक ने हमारी बेटी नजमा उर्फ रजिया की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने शनिवार शाम शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमोर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।


