कुएं में लटकता मिला महिला का शव,2 बच्चों की मां ओढऩी से बने फंदे से लटकी मिली

कुएं में लटकता मिला महिला का शव,2 बच्चों की मां ओढऩी से बने फंदे से लटकी मिली

नागौर। जिले के गोटन थाना क्षेत्र के पुन्दलू गांव में मंगलवार को एक विवाहिता का शव कुएं में लटका मिला। शव की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर गोटन सीएचसी भिजवाया। मृतका अपनी खुद की ओढऩी से बने फंदे से कुंए में पानी निकालने के लिए लगाई गई लकड़ी की पुली से लटक रही थी। पुलिस की सूचना पर मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी पहुंचे। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पुलिस ने हर एंगल से तफ्तीश शुरू कर दी है।गोटन एसएचओ सुखराम ने बताया कि संगीता पत्नी सेतुराम बावरी (24) निवासी पुन्दलू का शव खेत पर स्थित कुंए में लटका मिला। संगीता का शव उसकी खुद की ओढऩी से बनाए हुए फंदे से कुंए में लटक रहा था। सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर सीएचसी की मोर्चरी में भिजवाया। पीहर पक्ष के मौके पर पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले में सभी एंगल से जांच शुरू कर दी गई है। महिला के 4 साल और 3 महीने के दो बच्चे हैं।

Join Whatsapp 26