Gold Silver

गंगाशहर में महिला का बैग झपट ले गया युवा,एक घंटे में गिरफ्तार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर पुलिस की तत्परता के चलते एक घंटे में बैंग को झपटकर ले जाने वाला मुजरिम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सीआई राणीदान के अनुसार देर शाम गंगाशहर पुरानी लाइन निवासी पंकज जैन की मां और बहन पाबू चौक से जा रहे थे कि अचानक मोटरसाईकिल पर आये एक युवक ने उनके बैग को छिन लिया और फरार हो गया। जिसकी सूचना पंकज ने पुलिस को दी। सीआई ने तत्परता दिखाते हुए एक घंटे में आरोपी विक्रम माली को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्यवाही में सीआई के साथ कानि हरेन्द्र ने भी अहम भूमिका निभाई।

Join Whatsapp 26