
पीबीएम अस्पताल में दवा लेने पहुंची महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी







पीबीएम अस्पताल में दवा लेने पहुंची महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में दवा लेने पहुंची एक महिला की अचानक मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेएनवीसी थाना क्षेत्र में मृतका के जेठ मंगल सिंह ने मर्ग दर्ज करवाई है।
घटना 18 फरवरी की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। मृतका हरमेश कौर दवा लेने के लिए पीबीएम अस्पताल पहुंची थी, लेकिन अचानक रक्तस्राव होने से वह अस्पताल के बाहर ही बेहोश होकर गिर गई। आसपास मौजूद अज्ञात व्यक्तियों ने उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


