महिला को डरा धमकाकर 4 माह तक खेत में किया दुष्कर्म

महिला को डरा धमकाकर 4 माह तक खेत में किया दुष्कर्म

महिला को डरा धमकाकर 4 माह तक खेत में किया दुष्कर्म
बीकानेर। महिला को डरा धमकाकर 4 माह खेत में रखने और उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छत्तरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीडि़ता की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 माह पूर्व छत्तरगढ़ निवासी वीरपाल बावरी उसे सूरतगढ़ से बहला-फुसलाकर लेकर आया था। उसने 465 आरडी में कोल्डड्रिंक्स में नशीली दवाई पिलाई और उसके साथ बज्जू के पास किसी खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया।
उसे डरा-धमकाकर करीब चार माह तक खेत में ही रखा। बाद में बिरधवाल हेड घर ले गया और 10 दिन रखकर दुष्कर्म किया। आरोपी के भाई राजेन्द्र, मां मगना और पिता मूंसीराम ने भी सहयोग किया। बाद में उसके जेवरात छीन लिए और घर से निकाल दिया। एसएचओ संदीप कुमार ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूबhttps://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रमhttps://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुकhttps://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्सhttps://twitter.com/khulasabikaner

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |