Gold Silver

मैसेज देखकर महिला के उड़े होश

बीकानेर। अपने मोबाइल पर एटीएम से रुपये निकलने का मैसेज देखकर महिला के होश उड़ गय। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके द्वारा एकत्रित किया गया रुपये एक ही झटके में साफ हो जायेगा। ऐसा ही मामला बीकानेर के कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। महिला संतोष पत्नी लोठाराम निवासी रानीबाजार ने कोटगेट पुलिस की दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया जिस मुझे जानकारी मिली कि मेरे खाते से सारा रुपये निकल गये है। कोई अज्ञात व्यक्ति ने मेरे खाते से एटीएम मशीन के द्वारा खाते से सारा रुपये निकलकर ले गया है। पुलिास ने बताया कि ये घटना सित. माह से अक्टूबर माह के बीच की है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच स्वयं थानाधिकारी धरम पुनिया कर रहे है।

Join Whatsapp 26