[t4b-ticker]

महिला के साथ मारपीट कर स्त्री लज्जा भंग किया

खुलासा न्यूज बीकानेर। मारपीट करने और स्त्री लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने नोखा थाने में बेगाराम, फुसाराम, बुलाराम, ओमप्रकाश, कोजाराम व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 जनवरी की शाम 8 बजे की है। पीडि़ता ने आरोपी लगाते हुए बताया कि आरोपियों घर में प्रवेश कर गाली-गलौच की। आरोपियों ने प्रार्थियां के साथ थाप- मुक्कों से मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़ दिए और जाते समय उसकी ठुसी और रखड़ी तोड़कर ले गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Join Whatsapp