
कोरोना- महिला को पिता के लिए चाहिए था ऑक्सीजन सिलेंडर, पड़ोसी ने रखी घिनौनी शर्त






कोरोना की त्रासदी ने पूरे देश को हिला दिया है. जहां एक ओर लाशों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी ने मानवता का भी गला घोंट दिया है. आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तब सामने आया है जब एक युवती को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की रूरत थी तो उसके पड़ोसी ने उसे अपने साथ सोने के लिए कह दिया. दरअसल, यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. भावरीन कंधारी नाम की एक ट्विटर यूजर ने इसे ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘मेरी एक दोस्त की बहन को अपने पिता के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी. उसके पड़ोसी ने सिलिंडर के बदले अपने साथ सोने को कहा, इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है जबकि वो मना कर देगा कि उसने नहीं बोला है.’
भावरीन कंधारी इस मामले की पुष्टि भी की है. जैसे ही यह ट्वीट वायरल हुआ, लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. किसी ने कहा कि उसका नाम सार्वजनिक कर जाए ताकि उसे शर्म महसूस हो. किसी ने कहा कि उस शख्स के ऊपर पुलिस में मामला दर्ज कराया जाना चाहिए.


