Gold Silver

फोन पर दी महिला को धमकी, कहा- लोन के पैसे जमा करवाओ, अन्यथा अश्लील फोटो बनाकर अपलोड कर दूंगा

बीकानेर। फर्जी तरीके से लोन देने और अश्लील वीडियो अपलोड़ करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में वैष्णोधाम मंदिर के पास रहने वाली महिला ने यूएनआई कैश एक्स एप्प को संचालित करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना वैष्णोधाम मंदिर के पास 30 जुलाई की है। इस सम्बंध में महिला ने बताया कि उसने अपने मोबाइल में यह एप्प डाउनलोड़ की। जिसके बाद करीब एक महीने पहले एप्प के माध्यम से उसे 4 हजार का लोन उसे बिना पूछे दे दिया गया और बैंक खाते में पैसे भेज दिए गए। जिसके सात दिन बाद एक हजार रूपए जमा करवा दिए। महिला के अनुसार फिर से उसके खाते में 3280 रूपए डाले गए और सात दिन बाद उसके 6800 रूपए वसूल लिए गए। महिला ने बताया कि जब उसने 6800 जमा करवाए तो उसके खाते में फिर से 4840 खाते में आए और 7 दिन बाद फोन आया कि 8800 रूपए जमा करवाओ। महिला ने बताया कि 30 जुलाई को उसके पास फोन आया की लोन के पैसे जमा करवाओं अन्यथा अश्लील फोटो बनाकर अपलोड़ कर दूंगा तो महिला ने पैसे जमा करवा दिए। महिला ने बताया कि इसके बाद फिर से उसके खाते में लोन के नाम से 5840 रूपए डाल दिए। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26