Gold Silver

उधार दिए पैसे मांगने पर महिला टीचर को जिंदा जलाया

जयपुर. राजस्थान में महिला अत्याचारों के मामले डराने वाले हैं। कानून व्यवस्था पर उठते सवालों के बाद भी पुलिस ऐसे अपराधों के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है। नया मामला राजधानी जयपुर का ही है। यहां एक महिला टीचर को दबंगों ने जिंदा जला दिया। करीब 7 दिन पहले की वारदात का वीडियो आज सामने आया है। उसका कसूर इतना था कि वह आरोपियों से काफी दिन पहले अपने उधार दिए पैसे मांग रही थी। बुरी तरह झुलसी टीचर ने मंगलवार देर रात एसएमएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना 10 अगस्त को जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर रायसर गांव की है। सुबह आठ बजे रैगरों के मोहल्ले में वीणा मेमोरियल स्कूल की टीचर अनीता रेगर ;32द्ध अपने बेटे राजवीर के साथ स्कूल जा रही थी। इस दौरान कुछ बदमाशों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया। अनीता खुद को बचाने के लिए पास ही में कालू राम रैगर के घर में घुस गई। उसने 100 नंबर और रायसर थाने को सूचना दीए लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर अनीता को आग लगा दी। महिला चीखती, चिल्लाती रही, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। आरोप है कि किसी ने भी उसकी मदद नहीं की।

Join Whatsapp 26