Gold Silver

महिला तस्कर और 2 लोगों को 109 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार

श्रीगंगानगर। जिला स्पेशल टीम प्रभारी कश्यप सिंह राघव व लालगढ़ जाटान पुलिस ने सोमवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए 1 महिला व 2 लोगों को 109 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। लालगढ़ थाना प्रभारी तेजवंत सिंह बराड़ ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर संयुक्त कार्यवाही की गई है। बनवाली में एक कार को रोककर पूछताछ की गई तो कार में सवार लोगों से कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिला। जिस पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में से 109 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मदनलाल पुत्र सोहनलाल कुम्हार चक 8 एसडीपी लालगढ़ जाटान, पवन दोवण पुत्र काशीराम दोवण, जसवीर कौर पुत्री हरदीप सिंह बावरी निवासी कोटसमीर बठिंडा, हाल सद्भावना नगर श्रीगंगानगर के रूप में हुई। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे तक मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी थी।

 

Join Whatsapp 26