Gold Silver

महिला के वाटसएप पर भेजे अश्लील मैसेज,युवक पर मामला दर्ज

बीकानरे। जिले के नाल थाना इलाके में एक 25 वर्षीय महिला के वाट्सअप पर अश्लील भेजना व छेड़छाड करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है इस पर महिला ने अपने पति के साथ थाने मे जाकर जयमलसर निवासी प्रताप सिंह नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि प्रतापसिंह उसके मोबाइल पर आये दिन गलत गलत मैसेज एवं अश्लील मैसेज करता है। 27 जनवरी की रात को आरोपी ने महिला को अश्लील मैसेज किये। रात को एक बजे गेट खटखटाने की आवाज सुनकर महिला गेट के पास गई और गेट खोला तो आगे प्रताप सिंह खड़ा था। आरोप है कि इस दौरान प्रतापङ्क्षसह घर के अंदर घुसा और महिला को पकडक़र छेड़छाड करने लगा जब महिला ने शोर किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग छूटा

Join Whatsapp 26