
अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से कई बार रेप किया, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से रेप करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में पीडि़ता ने एसपी को परिवाद दिया, जिसके आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पीडि़ता ने बताया कि उसकी शादी दस साल पहले हुई। लगभग एक साल पहले बिजली कनेक्शन के चक्कर में नाल बड़ी निवासी सुमेर सिंह नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ। तब सुमेरसिंह बिजली की फाइल बनवाने व फॉर्म पर हस्ताक्षर करवाने के लिए उसके घर आया। इस दौरान आरोपी ने नहाते हुए की उसकी तस्वीर खींच ली। एक बार जब उसका पति बाहर गया हुआ था तब वह अपने घर पर अकेली थी। आरोपी सुमेर ङ्क्षसह ने ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी ओर फोटरे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी ने कई बार पीडि़ता के पति की गैरमौजूदगी में डरा-घमका कर दुष्कर्म किया। जब पीडि़ता गेट नहीं खोलती तो आरोपी दीवार फांदकर आ जाता ओर उसके साथ गंदा काम करता। इस दौरान पीडि़ता संबंध बनाने से मना करती तो आरोपी अश्लील फोटो व वीडियो को पति को भेज देने की धमकी देता और समाज में बदनामी का डर दिखाता। पीडि़ता ने बताया कि 19 अगस्त 2023 को सुमेर सिंह को घर नहीं आने दिया और गलत संबंध बनाने नहीं दिया तो आरोपी ने उसके पति को गलत-गलत बाते बता दी और भड़का तथा फोन में अश्लील वीडियो वाली बाते बता दी। जब उसकी पति घर आया तो उसके साथ मारपीट की। इस दौरान पीडि़ता ने बताया कि सुमेर सिंह ने उसे ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण कर रहा है। उसके बाद पति आरोपी के पास जाकर वीडियो फोटो डिलीट करने की बात बोलकर घर से चला गया। जिसके बाद पति की शव रेल पटरी पर मिला। पीडि़ता ने बताया कि उसे अंदेशा है कि उसके पति के कहने पर आरोपी ने फोन से फोटो व वीडियो डिलीट नहीं किये, जिससे नाराज होकर उसके पति ने सुसाइड कर लिया। पीडि़ता ने बताया कि पति की मौत के बाद वह सदमे में चली गई और पीहर आ गई। जब वह वापिस सुसराल आई तो आरोपी उसके पास आया और बोला कि अब उसका पति नहीं रहा, उसने उसके पति को फोन में फोटो व वीडियो बता दिए थे। अब उसके साथ शारीरिक संबंध बना लो, वरना तुम्हारे अश्लील वीडियो व फोटो अभी उसके पास है, जिनको वायरल कर समाज में बदनाम कर देगा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी अवैध शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है व धमकियां दे रहा है। जिससे के चलते उसका जीवित रहना मुश्किल हो गय है। पीडि़ता ने बताया कि 16 दिसंबर जब वह कमरे में सो रही थी तब आरोपी दीवार फांदकर आया ओर गलत संबंध बनाने के लिए कहा। इस पर उसके द्वारा मना करने पर आरोपी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाद पीडि़ता ने अपने परिवार के सदस्यों को बात बताई और अपनी मां को गांव से बुलाया।


